सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगू डेब्यू 'जटाधारा' की आई पहली झलक, रौद्र रूप देख फैंस बोले- फर्स्ट डे फर्स्ट शो पक्का

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की सुधीर बाबू के साथ तेलुगू डेब्यू सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' का टीजर फिल्म मेकर्स ने शुक्रवार को रिलीज कर दिया है.

Hindi