टूरिस्ट्स को लुभाने के लिए जोखिम में डाली गधे की जान, जिपलाइन से पहाड़ से उतारा नीचे, देखकर भड़के यूजर्स
घटना के एक वीडियो में गधे को ज़िपलाइन से बांधकर पहाड़ से नीचे एक भयानक ढलान पर उतारा गया. जब गधे ने 100 मीटर (328 फुट) से भी ज़्यादा की ऊंचाई से छलांग लगाई, तो देखने वालों दंग रह गए.
Hindi