अक्षय कुमार को जब इस एक्ट्रेस ने बांधी थी राखी, बोली- हर साल जब तक जिंदा हूं, हर साल राखी बांधूंगी
क्या आपको याद है जब रुपाली गांगुली ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को स्टार प्लस के शो रविवार विद स्टार परिवार में राखी बांधी थी. जहां दोनों का सालों बाद मिलन हुआ था और अक्षय ने रुपाली गांगुली को अपनी राखी बहन कहा था.
Hindi