ये सब मां गंगा का क्रोध... धराली आपदा को लेकर NDTV के सामने स्‍थानीय महिला का फूटा गुस्‍सा

उत्तराखंड के धराली आपदा पर मातली की एक बुजुर्ग महिला ने गुस्‍से में कहा कि ये सब गंगा मां का क्रोध है. कई लोग यहां आते हैं और बहुत गंदगी करते हैं. प्राकृति से खिलवाड़ करते हैं, ये नहीं होना चाहिए.

Hindi