BPS से सावधान! सिर्फ 10 सेकंड तक रसीद को छूना सेहत को कर सकता है बर्बाद

Harmful Effects Of BPS: रसीद को हम चाहे मामूली कागज़ समझें, लेकिन उसमें छिपे केमिकल हमारी सेहत पर गंभीर असर डाल सकते हैं. एक रिसर्च इस बात का प्रमाण है कि छोटी-छोटी चीज़ें भी हमारे जीवन में बड़ा फर्क ला सकती हैं.

Hindi