क्या इस बार भारत मना रहा है 78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस? जानें सही जवाब यहां पर
Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. यह दिन सिर्फ आजादी का जश्न नहीं, बल्कि उन लोगों की याद भी है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. यह हमें गर्व देता है और सिखाता है कि इस आजादी को आने वाली पीढ़ियों के लिए संभालकर रखना है.
Hindi