तमिलनाडु: आवारा कुत्ता ने घर में घुस बेटे और पिता पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय मुथुसामी घर पर थे, जब उनका तीसरी कक्षा का बेटा सेंथिल स्कूल जाने से पहले बाथरूम की ओर निकला. अपार्टमेंट का गेट खुला होने के कारण, एक आवारा कुत्ता अंदर भागा और लड़के पर झपट पड़ा, उसके हाथ, पैर और जांघ को काटने लगा.

Hindi