आर्मेनिया-अजरबैजान के बीच युद्ध और समझौते की पूरी कहानी, ट्रंप का क्या रोल? नोबेल का भी इतिहास जान लीजिए
ट्रंप की मौजूदगी में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने हाथ मिलाया और जैसे ही इन दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, ट्रंप ने पकड़ मजबूत बनाते हुए उनके हाथ थाम लिए.
Hindi