तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों से दहशत, 6.0 रही तीव्रता
भूकंप के झटके मनीसा, इज़मिर, उसाक और बर्सा सहित कई पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किए गए. तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD के अनुसार, मुख्य झटके के बाद अब तक 3.0 या उससे अधिक तीव्रता वाले कुल सात आफ्टरशॉक्स दर्ज किए जा चुके हैं.
Hindi