आठ साल पहले सलमान, रणबीर, शाहरुख की फिल्में बैक टू बैक हुईं फ्लॉप तो अक्षय कुमार ने इस मूवी से बॉक्स ऑफिस में फूंकी थी जान

बात साल 2017 की है. महीना था अगस्त का और दिन था 11 अगस्त का. इस दिन एक फिल्म रिलीज हुई जिसे एक खास विषय पर बनाया गया था. अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म से फैन्स का खूब दिल जीता था.

Hindi