320 km/h की रिकॉर्ड रफ्तार से चला रहा था कार, ₹91 हजार फाइन के साथ यह सजा मिली
सड़क के किनारे एक राडार स्टैंड ने इस कार चालक को अपनी नियमित जांच में पकड़ था. पुलिस ने कहा कि इसके डिस्प्ले की रीडिंग में 321 किलोमीटर प्रति घंटे की "उच्चतम रिकॉर्ड गति" दिखी.
Hindi