90 साल की मां ने खुद सीखी कानून की पढ़ाई, बेटे को बचाने के लिए बनी वकील
90 वर्षीय मां ने बेटे को 141 करोड़ के ब्लैकमेल केस में बचाने के लिए खुद वकालत सीखी. कोर्ट में उनकी हिम्मत और समर्पण की कहानी ने सोशल मीडिया पर प्रेरणा का संदेश दिया.
Hindi