16 साल बाद हट सकता है ले.कर्नल प्रसाद पुरोहित पर लगा DV बैन, प्रमोशन का रास्ता हो सकता है साफ 

मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित का 16 साल से लगा DV बैन हट सकता है. प्रमोशन और सर्विस बेनिफिट्स बहाल होने की भी संभावना बढ़ गई है.

Hindi