Delhi NCR में देर रात से तेज बारिश, जगह-जगह जलमाव से थमी राजधानी की रफ्तार | Heavy Rains
Delhi Heavy Rain: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई है. सोमवार 11 अगस्त की देर रात से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते सुबह कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की तरफ से भी पहले ही इस बारिश का अनुमान लगाया गया था. साथ ही ये भी बताया कि अगस्त के महीने में बारिश के चलते पिछले कई सालों में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है. बारिश के चलते दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद की सड़कें भी पूरी तरह से तरबतर हो चुकी हैं. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिले भी भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं. खासकर पूर्वांचल के इलाकों में भारी बारिश से ज्यादा परेशानी है. #DelhiRains #DelhiNCR #WaterLogging #NoidaRains #GurgaonRains #MintoBridge #Monsoon2025 #WeatherUpdate #HeavyRain #IMDAlert #TrafficAlert #Rainfall #दिल्लीबारिश #दिल्लीएनसीआर #जलभराव #मौसम #बारिश #मौसमअपडेट #Gurugram #Waterlogging #Monsoon2024 #DelhiTraffic #IMDAlert #RainAlert #WeatherUpdate #WeatherNews #TopNews #LatestUpdates
Videos