शैतान की पूजा करने वाली भी चलेगी! किराए पर घर देने के लिए महिला ने रखी अनोखी शर्त, पोस्ट देख घूम जाएगा दिमाग
शिवानी ने लिखा है कि वो अपने “absolute favourite place” से मूव हो रही हैं और चाहती हैं कि यहां कोई फीमेल टेनेंट शिफ्ट हो. रेंट 18,300 रुपए है, साथ में 38,000 रुपए का रिफंडेबल डिपॉजिट और 22,000 रुपए का वन-टाइम सेटअप कॉस्ट देना होगा.
Hindi