हर्षिल में वॉटर बम बन रही झील पर क्या अपडेट, टिक-टिक कर दे रही खतरे का संकेत
लगातार बारिश के कारण आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल में बचाव अभियान में रुकावटें आयी जबकि भागीरथी नदी के रूके जलप्रवाह से बनी झील से पानी निकालने का काम भी फिलहाल रोक दिया गया है.
Hindi