बेंगलुरु में दोस्ती के नाम पर धोखा: पत्नी से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या

विजय और धनंजय की दोस्ती तीन दशक से भी अधिक पुरानी थी. दोनों मगदी में साथ पले-बढ़े और बाद में सुंकदकट्टे इलाके में रहने लगे. विजय रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन से जुड़ा हुआ था. लगभग दस साल पहले उसने आशा से शादी की थी और दोनों कामाक्षीपाल्या में रहते थे.

Hindi