ओवल में मोहम्मद सिराज का 'मियां मैजिक', 23 विकेट लेकर बने सीरीज के हीरो, रैंकिंग में 12 पायदान की छलांग
ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज के दमदार स्पेल ने भारत को इंग्लैंड पर 6 रन की रोमांचक जीत दिलाई. शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज टेस्ट रैंकिंग में करियर बेस्ट 15वें स्थान पर पहुंचे.
Hindi