Coolie के दयाल ने मोनिका गाने में पूजा हेगड़े से चुराई लाइमलाइट, 15 करोड़ में दी 241 करोड़ की ब्लॉकबस्टर- पता है नाम?

रजनीकांत की Coolie 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है और इसमें विभिन्न फिल्म इंडस्ट्री से अलग-अलग सितारे भी नजर आ रहे हैं. कूली में दयाल का किरदार निभा रहे एक्टर भी कुछ ऐसे ही हैं. 42 साल के इस एक्टर की जलवा कुछ ऐसा है कि जब ये कूली के मोनिका गाने में नाचा तो पूजा हेगड़े से लाइमलाइट चुरा ले गया.

Hindi