6 महीने बाद बच्चों को दही देना सही है या नहीं? हर मां को पता होनी चाह‍िए पीडियाट्रिशियन की यह जरूरी सलाह

Curd for 6 Month Old Baby: क्या 6 महीने पूरे होने के बाद बच्चे को दही देना सही है. इस सवाल का जवाब सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. संदीप गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में दिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि बच्चों को दही कैसे और कितना देना चाहिए.

Hindi