शोले स्टाइल: चिमनी पर चढ़े जय-वीरू की जोड़ी ने छुड़ाया सबका पसीना, महाराष्ट्र का ये वीडियो देखा क्या

अचलपुर की फिनले मिल में पिछले 7 दिनों से मजदूर, जय और वीरू की तरह, चिमनी पर चढ़कर अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. ये नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं, मिल की ऊंची चिमनी, मजदूरों का आसमान छूता हौसला, और नीचे सैकड़ों मजदूरों की भीड़, जो अपने साथियों की हौसला अफजाई में लगे हैं.

Hindi