अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर पर ‘हमला’! स्वामीनारायण मंदिर को किया अपवित्र- साल में चौथा ऐसा मामला

अमेरिकी राज्य इंडियाना के ग्रीनवुड में बने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के स्वामीनाराणय मंदिर के मेन साइनबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है, उसपर भारत विरोधी बातें (स्प्रे पेंट से) लिखी गई हैं.

Hindi