क्या आपने देखी है जलपरी? समुद्र किनारे मिला ऐसा कंकाल, जांच के बाद वैज्ञानिकों के भी उड़े होश
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जलपरी का कंकाल (Mermaid Skeleton) पाए जाने का दावा किया जा रहा है. वैज्ञानिकों के हाथ लगे इस कंकाल ने सभी को हैरान कर दिया है. यह एक मीटर लंबा मछली-मानव रूपी कंकाल है, जो देखने में जलपरी के शेप का है.
Hindi