ग्राउंड रिपोर्ट: हर्षिल में भी तबाही मचाएगी भागीरथी नदी? लोगों की क्यों उड़ी नींद, कैसे कृत्रिम झील बनी मुसीबत
स्थानीय लोगों के अनुसार मलबा न हटने की वजह से भागीरथ नदी का हर्षिल के पास बहाव तेज हो गया और भागीरथी नदी का बहाव हर्षिल गांव की तरफ़ ज़्यादा मुड़ गई है.
Hindi