Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कपल का आरोपों से इनकार

60 Crore Fraud Allegations on Shilpa And Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर मुंबई के एक बिजनेसमैन से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. यह मामला इस सेलिब्रिटी जोड़े की अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील से जुड़ा है. बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015-2023 के आसपास बिजनेस बढ़ाने के लिए उन्हें 60.48 करोड़ रुपये दिए थे लेकिन उन्होंने इसे पर्सनल खर्चों पर खर्च कर दिया. #ShilpaShetty #RajKundra #FraudAllegations #60CroreFraud #Scandal #BreakingNews #CelebrityNews #BollywoodGossip #FinancialFraud #Investigation #LegalBattle #ShilpaRajControversy #TrendingNews #IndiaNews #FraudCase #EntertainmentNews #RajKundraScandal #ShilpaAndRaj

Videos