शहीद के माता-पिता को युवाओं ने गिफ्ट किया शानदार घर ! 19 साल से 'टरका' रहा था प्रशासन

Samrasata Mission Sanstha Gifted House To Martyr's Family: शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार के बुजुर्ग माता-पिता को लाखों रुपए का मकान गिफ्ट कर चर्चा में आए युवाओं के प्रयासों और नेकदिली की प्रसंशा पूरे उज्जैन में हो रही है. अपने कारनामों से युवाओं की संस्था मध्य प्रदेश ही नहीं, आज पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है.

Hindi