गोरखपुर में खुले नाले ने छीन ली मासूम की जिंदगी, बारिश में स्कूल से घर लौट रही थी बच्ची; ठेकेदार की लापरवाही

सड़क पर पानी अधिक होने की वजह से बच्ची नाले के पानी में डूबे स्‍लैब से होकर घर जाने लगी. नाले पर एक स्‍थान पर स्‍लैब नहीं लगा था. इसी जगह वो फिसलकर नाले में चली गई. इस बीच उसके छोटे भाई ने शोर किया, लेकिन जब तक मदद पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Hindi