जब सुनील दत्त की वजह से चमकी धर्मेंद्र की किस्मत, किया ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम, 1 करोड़ की फिल्म ने कमाए 17 करोड़
कहते हैं कामयाबी के लिए थोड़ा बहुत रिस्क तो सबको लेना ही पड़ता है. धर्मेंद्र के हिट करियर के पीछे ये कहावत बिलकुल फिट नजर आती है. जिन्होंने अपनी फिक्स इमेज को तोड़ कर एक नए किस्म का रोल एक्सेप्ट किया और कामयाबी के सातवें आसमान पर सवार हो गए.
Hindi