विजन-2047: तरक्की के खोले द्वार, सपा पर करारे वार... योगी ने बताया 8 साल में कैसे बदली यूपी की तस्वीर

सीएम योगी ने चार्वाक और स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि सपा वालों की हालत “कूप मंडूक” की तरह है. आप परिवार से बाहर सोचना ही नहीं चाहते... हमारे सपा के लोगों का हाल कुएं के मेढक जैसा है. उनका कोई विजन ही नहीं है.

Hindi