नहीं मिला काम तो मुंबई छोड़ने के लिए ट्रेन में बैठ गए थे धर्मेंद्र, तब ये एक्टर बना मसीहा, अपनी सैलरी से चलाया हीमैन का घर

फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में धर्मेंद्र और मनोज दोनों ही नहीं चल रहे थे. हालांकि राइटिंग के दम पर मनोज अपना गुजारा कर लेते थे, लेकिन धर्मेंद्र के पास एक्टिंग और दमदार पर्सनालिटी के अलावा कुछ नहीं था.

Hindi