शाही महल जैसा है पुतिन का प्लेन, 6275 करोड़ कीमत, शानोशौकत में ट्रंप के एयरफोर्स 1 को देता है टक्कर
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तरह रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के प्लेन द फ्लाइंग क्रेमलिन की भी खूब चर्चा होती है. पुतिन इसी विमान से अलास्का पहुंचे हैं.
Hindi