बारिश में मुंबई के सड़क हुए जलमग्न तो फराह को याद आया किशोर दा का गाना, पूछा- 'कोई तैरने के लिए तैयार है?'

शुक्रवार रात मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई, शनिवार तड़के कुछ इलाकों में 200 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

Hindi