NCERT की किताब में Partition के लिए तीन लोगों को बताया जिम्मेदार, नए मॉड्यूल पर भड़की Congress

NCERT अपने सिलेबस को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. अब NCERT की तरफ से देश के विभाजन के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया गया है, जिसमें जिन्ना और माउंटबेटन के साथ कांग्रेस को भी विभाजन का जिम्मेदार बताया गया है. इस किताब का टाइटल 'विभाजन के दोषी' दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि विभाजन के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता है. #NCERTBook #Partition #Jinnah #Congress #IndiaPartition

Videos