भारत पर वार, खुद बढ़ा रहे रूस से व्यापार... पुतिन ने आंकड़े बताकर सबके सामने खोल दी ट्रंप की पोल

अलास्का में बहुचर्चित बैठक के बाद पुतिन ने ट्रंप के सामने कहा, "संयोग से जब से नया (ट्रंप) प्रशासन सत्ता में आया है, तब से (रूस-अमेरिका में) द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने लगा है. हालांकि यह अभी प्रतीकात्मक है, फिर भी वृद्धि दर 20 प्रतिशत है.

Hindi