हाथी का बच्चा खेलते-खेलते चला गया दूर, परेशान हुई मां तो दौड़ता हुआ आया, किया कुछ ऐसा, लोगों के दिल को छू गया

सेव एलीफेंट फ़ाउंडेशन के संस्थापक लेक चैलर्ट द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो मां और बच्चे के बीच के भावनात्मक बंधन को दर्शाता है और साथ ही इन सौम्य विशालकाय जानवरों के दैनिक जीवन की एक झलक भी पेश करता है.

Hindi