हैदराबाद में कैसे चलता था अवैध सरोगेसी और एग डोनेशन का रैकेट, किराये की कोख को लेकर देश में क्या है नियम?
Surrogacy Racket: हैदराबाद के पेट-बशीराबाद इलाके में पुलिस ने अवैध सरोगेसी और अंडाणु (एग) डोनेशन रैकेट में महिला और उसके बेटे समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया. जानें देश में क्या हैं सरोगेसी को लेकर नियम.
Hindi