चंद्रकांता की राजकुमारी चंद्रकांता की 10 तस्वीरें, 5वीं फोटो को देख फैंस कहेंगे- दूरदर्शन का दौर ही अलग था
क्या आप 90 के दशक में उन पॉपुलर शोज के बारे में जानते हैं, जिन्हें देखने के लिए टीवी के सामने दर्शक बैठ जाते थे. इन्हीं में से एक हैं 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल 'चंद्रकांता', जिसने हर घर में अपनी खास जगह बनाई थी.
Hindi