इंटरसिटी से नीचे गिरा यात्री, घायल को लाने के लिए तीन किमी बैक हुई ट्रेन
यात्री के गिरने पर अन्य यात्रियों ने शोर मचाया. गार्ड ने यात्रियों के शोर को सुनकर ट्रेन को रुकवा दिया. घटना की जानकारी होने के बाद वह मौदहा एवं सुमेरपुर स्टेशन मास्टरों को सूचित करते हुए करीब तीन किलोमीटर तक ट्रेन को वापस बैक कर ले गए
Hindi