जब रेखा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में लिया था शपथ, जया बच्चन ने दिया था कुछ यूं रिएक्शन
2012 में संसद में रेखा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैमरा जया बच्चन पर केंद्रित था, जो काफ़ी परेशान दिख रही थीं. जब रेखा हाथ में लिए कागज़ से शपथ पढ़ रही थीं, तो जया ने अपना चेहरा सीधा रखा.
Hindi