धनखड़ की आक्रामक शैली से अलग, राधाकृष्णन को ‘कंसेंसस कैंडिडेट’ मान रही बीजेपी, क्या यह 180 डिग्री का है यूटर्न
राधाकृष्णन की आरएसएस से वैचारिक नज़दीकी भी धनखड़ से कहीं अधिक है. धनखड़ का बैकग्राउंड कानूनी और राजनीतिक रहा, लेकिन उनकी संघ से कोई गहरी पृष्ठभूमि नहीं थी. वे व्यावहारिक राजनीतिक चयन थे, वैचारिक नहीं.
Hindi