Delhi में लगातार बढ़ रहा है Yamuna का जलस्तर, निचले इलाकों के लोगों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना नदी 204.80 मीटर जलस्तर के साथ सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी ‘चेतावनी’ के निशान से ऊपर बह रही है. पुराने रेलवे पुल पर सुबह सात बजे यमुना का जलस्तर 204.80 मीटर मापा गया. ये जगह नदी के प्रवाह की निगरानी और संभावित बाढ़ के खतरों का आकलन करने के लिए एक अहम बिंदु है. अधिकारियों का कहना है कि नदी का स्तर बढ़ने की वजह वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाना है.ऐसे में निचले इलाकों के लोगों के लिए दिक्कतें पैदा हो रही हैं. बाढ़ जैसे हालात की आशंका के चलते, लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाने का आग्रह किया है. 

Videos