Ola ने पहली इंडिजिनस लिथियम आयन बैटरी Bharat Cell किया लॉन्च, EV सेक्टर में भाविश अग्रवाल का बड़ा दांव
Ola Electric Bharat Cell: ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल का कहना है कि गाड़ी का असली दिल बैटरी होती है और अब जब ओला का खुद का सेल आ चुका है, तो इससे कंपनी के मार्जिन और मार्केट पोजिशन दोनों और मजबूत होंगे.
Hindi