बत्तख अपने बच्चों संग खेल रही थी छुपन-छुपाई, Video ने जीता लोगों का दिल, बोले- वह उन्हें जीना सिखा रही है

मां तो मां होती है, चाहे वो इंसानों की हो या जानवरों की. हर रूप में मां का दिल एक सा ही होता है. वो अपने बच्चों के लिए सब कुछ करती हैं. ऐसा ही इस वीडियो में दिख रहा है. एक बत्तख अपने बच्चों के साथ झील में Hide and Seek (छुपन-छुपाई) खेल रही है.

Hindi