24 साल पहले आई तुम बिन की मिली अब हो गई इतनी बड़ी, 10 तस्वीरों में देखें गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
साल 2001 में आई फिल्म तुम बिन में सन्दली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ ने लीड रोल प्ले किया था, इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाने वाली अमृता प्रकाश अब कैसी दिखती हैं, आइए आपको दिखाएं उनका वीडियो.
Hindi