थामा टीजर की वो 5 बातें जो आपको ले जाती हैं मुंज्या, भेड़िया, स्त्री, ट्वाइलाइट और भूल भुलैया की दुनिया में, जानें कैसे?
थामा का टीजर रिलीज हो गया है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िेये और मुंज्या की एंट्री के बाद अब वैम्पायर्स की एंट्री होने जा रही है. थामा को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है जबकि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी नजर आ रहे हैं.
Hindi