‘उसे कहो मेरा नाम गूगल करे', इस एक्टर ने ठुकराई थी जोया अख्तर की 'गली बॉय', ऑडिशन देने पर आ गया था गुस्सा
गली बॉय फिल्म को एक वेटरन एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. ऑडिशन देने की बात सुन कर उन्हें गुस्सा आ गया था और उन्होंने कहा था कि जोया अख्तर को कहो कि मेरा नाम गूगल करे.
Hindi