भारत की रेयर अर्थ मिनरल्स की जरूरत और चीन का मदद वाला 'वादा': सिर्फ बिजनेस है या रणनीति बदल रही?

दुनिया में रेयर अर्थ मिनरल्स का सबसे बड़ा भंडार चीन में है और उसकी तरफ से आश्वासन मिलना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. यह सहयोग ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बीजिंग के साथ रेयर अर्थ मिनरल्स का अपना समझौता किया है.

Hindi