'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब धर्मेंद्र की इस फिल्म ने निकाल दी राज कुमार की हेकड़ी, 85 लाख में कमाए थे 6 करोड़

एक बार राज कुमार ने एक फिल्म को यह कह कर रिजेक्ट कर दिया था कि यह रोल उनका कुत्ता भी नहीं करेगा. फिर इसी फिल्म का ऑफर धर्मेंद्र के पास गया और रिलीज होते ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Hindi