पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल के दो और गुर्गों को किया गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था), जबकि उसके साथी जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया.

Hindi