ड्राइविंग का शौक पर नहीं था बजट, तो बन गई ऑटो ड्राइवर... बेंगलुरु की इस लड़की की कहानी ने जीता लोगों का दिल

वीडियो में तनवीर ने बताया कि वह ओला, उबर या रैपिडो जैसे ऐप्स पर राइड बुक करने में काफ़ी मशक्कत कर रही थी. तभी उसकी नज़र एक अनोखी चीज़ पर पड़ी: एक महिला ऑटो चला रही थी. उत्सुकतावश, उसने बातचीत शुरू कर दी.

Hindi